Tere Bin Zindagi

Minu Bakshi

तेरे बिन ज़िन्दगी अधूरी
सांसो की डोर ने भी पूरी
धड़कन फिर क्यूँ चलती है
जाने क्या है मज़बूरी
सुलगा सुलगा सा ये मन
अब हो चला है धुँआ
शोले उठते थे जहाँ
राख के ढेर है वहां
धुंध में देख ना पाऊ
पास हो तुम या है दूरी

हा दस्त-ओ-सहरा में ढूँढू
में ढूँढू तेरे निशां
तेरे निशां तेरे निशां
तुझको पाने की खातिर
मै छोडू दोनों जहाँ
दोनों जहाँ दोनों जहाँ
मेरी धड़कन के लिए
तेरा अहसास जरुरी
सुलगा सुलगा सा ये मन
सुलगा ये मन
अब हो चला है धुँआ
शोले उठते थे जहाँ
राख के ढेर वहां
धुंध में देख ना पाऊ
पास हो तुम या है दूरी
आह आ आ आ आह आ आ आ
आह आ आ आ आह आ आ आ

हो कितना दिलकश मोसम था
जब तुझे खोया ना था
रोज़ सूरज उगता था
चाँद भी सोया ना था
कितना दिलकश मौसम था
जब तुझे खोया ना था
रोज़ सूरज उगता था
चाँद भी सोया ना था
मेरी रातें थी रोशन
मेरे दिन थे सिंदूरी
दस्त-ओ-सहरा में ढूँढू
में ढूँढू तेरे निशां
तेरे निशां तेरे निशां
तुझको पाने की खातिर
मै छोडू दोनों जहाँ
दोनों जहाँ दोनों जहाँ
मेरी धड़कन के लिए
तेरा अहसास जरुरी
सुलगा सुलगा सा ये मन
सुलगा ये मन
अब हो चला है धुआ
शोले उठते थे जहाँ
राख के ढेर वहां
धुंध में देख ना पाऊ
पास हो तुम या है दूरी

Curiosités sur la chanson Tere Bin Zindagi de Mika Singh

Quand la chanson “Tere Bin Zindagi” a-t-elle été lancée par Mika Singh?
La chanson Tere Bin Zindagi a été lancée en 2021, sur l’album “Tere Bin Zindagi”.
Qui a composé la chanson “Tere Bin Zindagi” de Mika Singh?
La chanson “Tere Bin Zindagi” de Mika Singh a été composée par Minu Bakshi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mika Singh

Autres artistes de Film score