Bhai Mere Bhai

Amjad Nadeem

तेरे जाने से रूठ जाने से
कुछ अच्छा लगता नहीं
यार तुझ जैसा कोई और तो
सच्चा लगता नहीं
तू मुस्कुरा दे तो हर ख़ुशी दे दूँ
तू जो कह दे तो जान भी दे दूँ
आजा प्यार वाली कर ले लड़ाई
भाई ओ मेरे भाई
ज़िन्दगी मेरी तुझमे समाई
भाई ओ मेरे भाई
ज़िन्दगी मेरी तुझमे समाई
भाई ओ मेरे भाई
हर ख़ुशी मैंने तुझमे ही पाई

तेरा जान करके मुझसे हार जाना
अपनी हर बात को ज़िद से मनवाना
याद है तुझे क्या याद है
तेरा जान करके मुझसे हार जाना
अपनी हर बात को ज़िद से मनवाना
याद है तुझे क्या याद है
एक तू ही तो मेरा साया है
तेरे जैसा ना कोई पाया है
मेरी दुनिया सिमट तुझमे आई
भाई ओ मेरे भाई
ज़िन्दगी मेरी तुझमे समाई
भाई ओ मेरे भाई
हर ख़ुशी मैंने तुझमे ही पाई
तेरे जाने से रूठ जाने से
कुछ अच्छा लगता नहीं
यार तुझ जैसा कोई और तो
सच्चा लगता नहीं
तू मुस्कुरा दे तो हर ख़ुशी दे दूँ
तू जो कह दे तो जान भी दे दूँ
आजा प्यार वाली कर ले लड़ाई
भाई ओ मेरे भाई
ज़िन्दगी मेरी तुझमे समाई
भाई ओ मेरे भाई
ज़िन्दगी मेरी तुझमे समाई
भाई ओ मेरे भाई
हर ख़ुशी मैंने तुझमे ही पाई

Curiosités sur la chanson Bhai Mere Bhai de Saaj Bhatt

Quand la chanson “Bhai Mere Bhai” a-t-elle été lancée par Saaj Bhatt?
La chanson Bhai Mere Bhai a été lancée en 2022, sur l’album “Bhai Mere Bhai”.
Qui a composé la chanson “Bhai Mere Bhai” de Saaj Bhatt?
La chanson “Bhai Mere Bhai” de Saaj Bhatt a été composée par Amjad Nadeem.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Saaj Bhatt

Autres artistes de Film score