Mere Bhole Baba
Hansraj Raghuwanshi
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप कहीं है छाया
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कहीं है छाया
खुद तूने विष पिया
ऑरो को अमृत पिलाया
तेरे जैसा योगी ना मिला है
ना पाया
सांसें तब तक चलेगी
जब तक रहेगा तेरा साया
भोले
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कहीं है छाया
शंभू ये तेरी माया
कहीं है धूप
कहीं है छाया