Laagi Lagan Shankara

Hansraj Raghuwanshi

भोले बाबा तेरी क्या हे बात है
भोले शंकारा तेरी क्या हे बात है
दूर होके भी तू साथ है हो
दूर होके भी तू साथ है
खुद को मैं कर दूँगा तुझको समर्पण
मैं तेरा आँसू हू तू मेरा दर्पण
तेरे हे होने से मेरी ये सारी ज़िंदगी सजी है
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

तू पिता है मेरा, ओर तू हे रहेगा
मेरी हर ग़लती को तू हस कर सहेगा
तेरे जाप से मनका उड गया है रे पंछी
सब तेरी बदौलत है आज रघुवंशी
तू सूक्षम है ओर तू हे विशाल है
तू उत्तर है ओर तू हे सवाल है
तू हे सत्या बाकी ज़िंदगी भी ना सग़ी है
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

न यावत् उमानाथ पादाराविन्दम्
भजंतीह लोके परे वा नराणाम्
न तावत् सुखम् शांति सन्ताप नाशम्
प्रसीद प्रभो सर्वभूताधिवासम्

ध्यान में है मगन तन पे ओढ़ के रे चोली
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली
ना आसान है निचे ना है कोई खटोली
मुझे अपने रंग में रंग दे संग खेल मेरे होली
बस भी करो अब मेरे शंकरा
भांग रगड़ के बोली ये गोरा
तुम नहीं रजे हो गोरा लौट के रजी है
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा
लागी मेरी प्रीत तेरे संग मेरे शंकरा

लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा
लागी मेरी तेरे संग लगी ओ मेरे शंकरा

Curiosités sur la chanson Laagi Lagan Shankara de हंसराज रघुवंशी

Quand la chanson “Laagi Lagan Shankara” a-t-elle été lancée par हंसराज रघुवंशी?
La chanson Laagi Lagan Shankara a été lancée en 2021, sur l’album “Laagi Lagan Shankara”.
Qui a composé la chanson “Laagi Lagan Shankara” de हंसराज रघुवंशी?
La chanson “Laagi Lagan Shankara” de हंसराज रघुवंशी a été composée par Hansraj Raghuwanshi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] हंसराज रघुवंशी

Autres artistes de Traditional music