Jab Koi Pyar Se Bulaye Tum Ko

MEHDI HASSAN

जब कोई प्यार से बुलाएगा
जब कोई प्यार से बुलाएगा
तुम को, एक शख्स, याद आएगा

लज़्ज़त-ए, गम से आश्.ना, हो कर
अपने महबूब से, जुड़ा हो कर
लज़्ज़त-ए, गम से आश्.ना, हो कर
अपने महबूब से, जुड़ा हो कर
दिल कहीं, जब सुकून पाए गा
दिल कहीं, जब सुकून पाए गा
तुम को, एक शख्स, याद आएगा
जब कोई प्यार से बुलाएगा
तुम को, एक शख्स, याद आएगा

तेरे लब पे, नाम होगा, प्यार का
शमा, देख कर, जले गा, दिल तेरा
तेरे लब पे, नाम होगा, प्यार का
शमा, देख कर, जले गा, दिल तेरा
जब कोई, सितारा टिमटिमाएगा
जब कोई, सितारा टिमटिमाएगा
तुम को, एक शख्स, याद आएगा
जब कोई प्यार से बुलाएगा
तुम को, एक शख्स, याद आएगा

ज़िंदगी, के दर्द को, सहो गे तुम
दिल का चैन, ही मिलेगा रहोगे तुम
ज़िंदगी, के दर्द को, सहो गे तुम
दिल का चैन, ही मिलेगा रहोगे तुम
ज़ख़्म-ए-दिल, जब तुम्हे, सताए गा
ज़ख़्म-ए-दिल, जब तुम्हे, सताए गा
तुम को, एक शख्स, याद आएगा
जब कोई प्यार से बुलाएगा
तुम को, एक शख्स, याद आएगा

Curiosités sur la chanson Jab Koi Pyar Se Bulaye Tum Ko de मेहदी हस्सान

Qui a composé la chanson “Jab Koi Pyar Se Bulaye Tum Ko” de मेहदी हस्सान?
La chanson “Jab Koi Pyar Se Bulaye Tum Ko” de मेहदी हस्सान a été composée par MEHDI HASSAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] मेहदी हस्सान

Autres artistes de Film score