Us Ne Jab Meri Taraf

KHURSHEED HALLAURI, LALIT SEN

उसने जब मेरे तरफ़ प्यार से देखा होगा
उसने जब मेरे तरफ़ प्यार से देखा होगा
मेरे बारे में बड़े गौर से सोचा होगा
उसने जब मेरे तरफ़

सुबह को जिसने सजाई है हँसी होंटों पर
सुबह को जिसने सजाई है हँसी होंटों पर
रात भर उसको किसी गम ने सताया होगा
रात भर उसको किसी गम ने सताया होगा
उसने जब मेरे तरफ़

कर के वादा भी अगर आप नही आयेंगे
कर के वादा भी अगर आप नही आयेंगे
नाम बदनाम जमाने में वफ़ा का होगा
नाम बदनाम जमाने में वफ़ा का होगा
उसने जब मेरे तरफ़

हंसके हम बात जो कर लेते है उनसे खुर्शीद
हंसके हम बात जो कर लेते है उनसे खुर्शीद
हाल अपना वो समझ लेते है अच्छा होगा
हाल अपना वो समझ लेते है अच्छा होगा
उसने जब मेरे तरफ़ प्यार से देखा होगा
उसने जब मेरे तरफ़ प्यार से देखा होगा
मेरे बारे में बड़े गौर से सोचा होगा
उसने जब मेरे तरफ़ प्यार से देखा होगा
उसने जब मेरे तरफ़

Curiosités sur la chanson Us Ne Jab Meri Taraf de मेहदी हस्सान

Qui a composé la chanson “Us Ne Jab Meri Taraf” de मेहदी हस्सान?
La chanson “Us Ne Jab Meri Taraf” de मेहदी हस्सान a été composée par KHURSHEED HALLAURI, LALIT SEN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] मेहदी हस्सान

Autres artistes de Film score