Main Yahan Tu Wahaan

Sameer

मैं यहा तू वहा जैसे ज़मीन आस्मा
ना हमे यह पता कैसे मिलेंगे कब कहा

मैं यहा तू वहा जैसे ज़मीन आस्मा
ना हमे यह पता कैसे मिलेंगे कब कहा

नयन में आँसू है भरे, मिलन की आस मन में है
तेरा दरस मुझे मिले, यही तो धुन लगन में है

मेरे सपन में रात दिन तेरा ही रूप रंग है
तू रहके दूर भी प्रिय सदा ही मेरे संग है
तू कुछ नही मेरे बिना, मेरा भी हाल है बुरा तेरी तरह
मैं यहा तू वहा जैसे ज़मीन आस्मा
ना हमे यह पता कैसे मिलेंगे कब कहा

मैं यहा तू वहा जैसे ज़मीन आस्मा
ना हमे यह पता कैसे मिलेंगे कब कहा

संदेसा तेरी प्रीत का सुबह से श्याम है लिखा
मेरी हर एक साँस पे तेरा ही नाम है लिखा

अधर पे बासुरी मेरी तू उसमे तान की तरह
छुपाके रखा है तुझे जिया में प्राण की तरह
मिले जो तू तो यह कहु है सुना सुना मेरी खुशियो का जहाँ

मैं यहा तू वहा जैसे ज़मीन आस्मा
ना हमे यह पता कैसे मिलेंगे कब कहा

मैं यहा तू वहा (हम्म)
जैसे ज़मीन मैं आस्मा (हम्म हा हा हा हा)
ना हमे यह पता कैसे मिलेंगे कब कहा (हा हा हा हा)

Curiosités sur la chanson Main Yahan Tu Wahaan de शान

Qui a composé la chanson “Main Yahan Tu Wahaan” de शान?
La chanson “Main Yahan Tu Wahaan” de शान a été composée par Sameer.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] शान

Autres artistes de Film score