Mere Samnewali Khidki Mein

Bablu Chakraborty, R D Burman, Rajinder Krishnan

तुरु रु रु रु तुरु रु रु रु तुरु रु रु
तुरु रु रु प प प प प रा प रा
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
अफ़सोस यह है के वोह हमसे
कुछ उखड़ा उखड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है

जिस रोज़ से देखा है उसको
हम शम्मा जलाना भूल गए

जिस रोज़ से देखा है उसको
हम शम्मा जलाना भूल गए
दिल ठामके ऐसे बैठे हैं
कहीं आना जाना भूल गए
अब आठ पहर इन आँखों में
वोह चंचल मुखड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है

बरसात भी आकर चली गयी
बादल भी गरजकर बरस गए

बरसात भी आकर चली गयी
बादल भी गरजकर बरस गए
पर उसकी एक झलक को हम
ऐ हुस्न के मालिक तरस गए
कब प्यास बुझेगी आँखों की
दिन रात यह दुखड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है
अफ़सोस यह है के वोह हमसे
कुछ उखड़ा उखड़ा रहता है
मेरे सामनेवाली खिड़की में
एक चाँद का टुकड़ा रहता है

यूडली यूडली या ओ
यूडली यूडली या ओ
यूडली यूडली या ओ
येआ या ओ
यु वोहू
येआ या याओ या

हे याहा

Curiosités sur la chanson Mere Samnewali Khidki Mein de शान

Qui a composé la chanson “Mere Samnewali Khidki Mein” de शान?
La chanson “Mere Samnewali Khidki Mein” de शान a été composée par Bablu Chakraborty, R D Burman, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] शान

Autres artistes de Film score