Focus

Badshah

तुम्हें दिखे hotel sweets
तुम्हें दिखे Balenciaga

तुम्हें लगता होगा मैं बस
पैसे के पीच्चे पीच्चे भगा

तुम्हें ना दिखे मेरे माथे की शिकन
तुम्हें दिखे मेरे बायें हाथ पे Rolex
तुम्हें नही दिखता
मेरे दायें हाथ पे बँधा कला धागा
10 साल से

तुम्हें दिखता होगा
बादशाह कितना famous है
तुम्हें नही दिखता
मेरे मा बाप कितने बेबस हैं

10 साल से अकेले
अपनी पोती के साथ भी ना खेले
उन्हें फिर से जवानी देदे रब
चाहे मुझसे तू मेरा सब लेले

तुमें सुनती होंगी बॅस से भारी हुई बीटे
तुमें दिखती होंगी first class की सीटें
तुमें नही दिखता है वो
Stage पसीने से तर तर
तुमें दिखती है उँची इमारत
तुमें नही दिखती हैं ईंटें

देखो ध्यान से
देखो गौर से
देखो गौर से
करो तोड़ा focus
क्या उपर उपर से ही दिखता है
सब तुमको बस

देखो ध्यान से
देखो गौर से
देखो गौर से
करो तोड़ा focus
क्या उपर उपर से ही दिखता है
सब तुमको बस

तुम्हें दिखता है fashion
तुम्हें नही दिखता है passion
तुम्हें दिखता है पैसा
तुम्हें नही दिखती है tension
तुम्हें दिखते हैं bodyguard
पर तुम्हें नही पता
की वो क्यूँ हैं मेरे साथ
तुम्हें दिखते हैं मेरे दिन
तुम्हें नही दिखती है मेरी रात

लोग सोचें मैं रहता हूँ मज़े में
लोग सोचें मैं रहता हूँ नशे में
शायद ही किसी को यह पता है
मैने दारू को आज तक छुआ ही नही

अपनी बच्ची से दूर नाम बादशाह
काम करूँ जैसे मजदूर
बिना मेहनत आज तक कोई
Successful हुआ ही नही yeah

तुमने देखा मेरे घर पे लगा marbel
तुमने नही देखा वो studio का फर्श
जिसपे सोया महीनो मैं घर से रहके दूर
तुमने नही देखा मेरा संघर्ष

तुमने देखा मुझे फॉर्ब्स की लिस्ट में
तुमने देखी 6-6 core की
तुमने ना देखी गलियाँ जहाँ मैं बड़ा हुआ
तुम्हें नही पता तंग कितनी वो road थी

घर वो जहाँ पे बस एक ही कमरा था
वहीं पे रसोई थी वहीं पे था toilet
तुमने देखा मेरा स्टेज पे चिल्लाना
तुमने नही देखा time वो
जब मैं रहता था silent

देखो ध्यान से
देखो गौर से
देखो गौर से
करो तोड़ा focus
क्या उपर उपर से ही दिखता है
सब तुमको बस

देखो ध्यान से
देखो गौर से
देखो गौर से
करो तोड़ा focus
क्या उपर उपर से ही दिखता है
सब तुमको बस

Curiosités sur la chanson Focus de बादशाह

Qui a composé la chanson “Focus” de बादशाह?
La chanson “Focus” de बादशाह a été composée par Badshah.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] बादशाह

Autres artistes de Film score