Heelein Toot Gayi

Badshah

छोटी छोटी
छोटी छोटी
छोटी छोटी बातों पर
मैं रोटी नही वैसे
बुत कल ही की थी shopping
मैने खर्चे थे पैसे
छोटी छोटी
हन आन छोटी छोटी बातों
पर मैं रोटी नही वैसे
बुत कल ही की थी shopping
मैने खर्चे थे पैसे
Beat हुई जब drop
तो baby नाची मैं ऐसे
के हीलें टूट गयी
के हीलें टूट गयी
के हीलें टूट गयी
के हीलें टूट गयी

बस दो ही काम तेरे
तू जबसे आई जालंधर से
या तो क्लब में या फिर
निकले ना तू माल के अंदर से
हो तेरा Instagram है famous
तेरा swager उप तो डटे
Baby तू करती है चिल
बाकी कूदीयान करदी हटे
हो बाकी कूदीयान हो गयीं झल्ली
तुझसे साद साद के
ड्ज से अपना गाना लगवती लड़ लड़ के
हो check it baby
नाच ले ना टेबल पे तू चढ़ के
जो हीलें टूट गयी
जो हीलें टूट गयी
जो हीलें टूट गयी
जो हीलें टूट गयी

तू फेंकता लंबी लंबी है
यही आदत तेरी गंदी है
इक जोड़ी हीलें दिलवा दे
दिक्कत में तेरी बंदी है
कहता था रानी बना दूँगा
इक बारी हन कर दे
ले जौंगा मैं तुझको
तेरे घर से भगा कर के
एक रेड bottom का जोड़ा तो
दिलवा दो जा कर के
के हीलें टूट गयी
के हीलें टूट गयी
के हीलें टूट गयी
के हीलें टूट गयी

its your boy Badshah

Curiosités sur la chanson Heelein Toot Gayi de बादशाह

Qui a composé la chanson “Heelein Toot Gayi” de बादशाह?
La chanson “Heelein Toot Gayi” de बादशाह a été composée par Badshah.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] बादशाह

Autres artistes de Film score