Kuchh Tabiyat Hi

CHANDAN DASS, NIDA FAZLI

कुच्छ तबीयत ही मिली थी आएसी
कुच्छ तबीयत ही मिली थी आएसी
चैन से जीने की सूरत ना हुई
जिसको चाहा उसे अपना ना सके
जो मिला उससे मोहब्बत ना हुई
कुच्छ तबीयत ही मिली थी आएसी

जिसे जब तक मिले दिल ही से मिले
जिसे जब तक मिले दिल ही से मिले
दिल जो बदला तो फसानाबदला
फसाना बदला
रस्मे दुनिया को निभाने के लिए
हुंसे रिश्तो की इज़रत ना हुई
जिसको चाहा उसे अपना ना सके
जो मिला उससे मोहब्बत ना हुई
कुच्छ तबीयत ही मिली थी आएसी
चैन से जीने की सूरत ना हुई
जिसको चाहा उसे अपना ना सके
जो मिला उससे मोहब्बत ना हुई
कुच्छ तबीयत ही मिली थी आएसी

डोर से था वो चेहरो में
डोर से था वो चेहरो में
पास से कोई भी वैसा
ना लगा वैसा ना लगा
बेवफ़ाई भी उसी का था चलन
फिर किसी से शिकायत ना हुई
जिसको चाहा उसे अपना ना सके
जो मिला उससे मोहब्बत ना हुई
कुच्छ तबीयत ही मिली थी आएसी
चैन से जीने की सूरत ना हुई
कुच्छ तबीयत ही मिली थी आएसी
कुच्छ तबीयत ही मिली थी आएसी

वक़्त रूठा रहा बच्चें की तरह
वक़्त रूठा रहा बच्चें की तरह
राह में कोई काहिलौनाना मिला
काहिलौना ना मिला
दोस्ती की तो निभाई ना गयी
दुश्मनी में भी बग़ावत हुई
जिसको चाहा उसे अपना ना सके
जो मिला उससे मोहब्बत ना हुई
कुच्छ तबीयत ही मिली थी आएसी
चैन से जीने की सूरत ना हुई
जिसको चाहा उसे अपना ना सके
जो मिला उससे मोहब्बत ना हुई
कुच्छ तबीयत ही मिली थी आएसी

Curiosités sur la chanson Kuchh Tabiyat Hi de चंदन दास

Quand la chanson “Kuchh Tabiyat Hi” a-t-elle été lancée par चंदन दास?
La chanson Kuchh Tabiyat Hi a été lancée en 2008, sur l’album “Ghazal Usne Chhedi Vol. 2 ( Live )”.
Qui a composé la chanson “Kuchh Tabiyat Hi” de चंदन दास?
La chanson “Kuchh Tabiyat Hi” de चंदन दास a été composée par CHANDAN DASS, NIDA FAZLI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] चंदन दास

Autres artistes de Traditional music