Nanhe Kunjali

K. J. Yesudas

नन्हें कुंजालि की अखियों में नींदिया
धीरे से चुपके से आ के सुला जा
मीठी मीठी छेड़ो कोई कहानी
सो जाए तो प्यारे सपने सजा जा
ये है बड़ा नटखट बालक
खुद जागे और माँ को भी जगाए
चंदामामा की पालकी में
बैठ के आ जा मुन्ना बुलाये
नन्हें कुंजालि की अखियों में नींदिया
धीरे से चुपके से आ के सुला जा
इन जागी आँखों को अपना पता दे
ठंडी हवाओ को लोरी बना दे
ये जागे तो कैसे पलके करूँ बंद
अपनी तरह इसको सोना सीखा दे
राजा बेटा
राजा बेटा रागनीहारे
आजा नींदिया मेरा मुन्ना बुलाये
आजा नींदिया मेरा मुन्ना बुलाये
नन्हें कुंजालि की अखियों में नींदिया
धीरे से चुपके से आ के सुला जा
ये सो गया है कोई ना जगाए
सर पे है मेरी ममता के साएँ
चंदा की किरणों का झूला बना दूँ
तारों की झुरमुट में तुझको छुपा दूँ
जब तक ज़मीन है
जब तक ज़मीन है ये अंबर रहेगा
कुंजालि तेरा नाम रहेगा
कुंजालि तेरा नाम रहेगा
कुंजालि तेरा नाम रहेगा
कुंजालि तेरा नाम रहेगा

Chansons les plus populaires [artist_preposition] क. स. चित्रा

Autres artistes de Religious