Waqt Gaya Thum [Sad]

वक़्त गया थम और थम गए हम
थम गए ज़िन्दगी के सभी रास्ते
ऐसे में अब हम कहाँ जाके ठहर
रेत में बर्फ सा मेरा है जहां
ऐसे में अब हम कहाँ जाके ठहरे
रेत में बर्फ सा मेरा है जहां

ज़िन्दगी से वहीँ चाहता हूँ
जो वह दे न सके मांगता हूँ
ज़िन्दगी से वहीँ चाहता हूँ
जो वह दे न सके मांगता हूँ
जहां होना कोई दिखाई दे वही
जो है नहीं यहाँ वहीँ तो मेरा
ऐसे में अब हम कहाँ जाके ठहरे
रेत में बर्फ सा है मेरा जहां
ऐसे में अब हम कहाँ जाके ठहरे
रेत में बर्फ सा है मेरा जहां

यूँ तुझे ढूंढता फिर रहा हूँ
खुद ही खुद से जुदा दिख रहा हूँ
शायद मिले फिर वहीँ मोड़ मुझको
टूट कर मेरा जहां सब कुछ गिरा
ऐसे में अब हम कहाँ जाके ठहरे
रेत में बर्फ सा मेरा है जहां
ऐसे में अब हम कहाँ जाके ठहरे
रेत में बर्फ सा मेरा है जहां

Chansons les plus populaires [artist_preposition] केके

Autres artistes de Pop rock