Chalo Wahan Chale Jahan

Khawar Zaman

चलो वहा चले जहाँ
बहार ही बहार हो
बहार ही बहार हो

चलो वहा चले जहाँ
बहार ही बहार हो
बहार ही बहार हो

जिधर नज़र उठे उधर
निखार ही निखार हो
जिधर नज़र उठे उधर
निखार ही निखार हो
चलो वहा चले जहाँ
बहार ही बहार हो
बहार ही बहार हो

कदम कदम पे जिस जगह

कदम कदम पे जिस जगह
मचल रही हो ज़िन्दगी
मचल रही हो ज़िन्दगी

हर एक दर्द है जहां

हर एक दर्द है जहां
उबल रही हो ज़िन्दगी
उबल रही हो ज़िन्दगी

जहा ख़ुशी हो ऐश हो
सकूँ भी हो प्यार हो
जहा ख़ुशी हो ऐश हो
सकूँ भी हो प्यार हो
चलो वहा चले जहाँ
बहार ही बहार हो
बहार ही बहार हो

हंसी ख़ुशी गुजार ले
हंसी ख़ुशी गुजार ले
ये मंजिले बहार की
ये मंजिले बहार की

जहा बलाए ले रहा

जहा बलाए ले रहा
प्यार भी प्यार की
प्यार भी प्यार की

जहां पर जर्रे जर्रे पर
बहार ही निखार हो
जहां पर जर्रे जर्रे पर
बहार ही निखार हो

चलो वहा चले जहाँ
बहार ही बहार हो
बहार ही बहार हो

जिधर नज़र उठे उधर
निखार ही निखार हो
जिधर नज़र उठे उधर
निखार ही निखार हो

चलो वहा चले जहाँ
बहार ही बहार हो
बहार ही बहार हो

Chansons les plus populaires [artist_preposition] जी एम दुर्रानी

Autres artistes de Film score