Jab Tak Chamke Chand Sitare

Hasrat Jaipuri

(?)

जब तक चमके चाँद सितारे
तुम हो हमारे सैया हम है तुम्हारे

अपने मिलन का साथ ना छोटे
हाथो मे आके सजनी हाथ ना छोटे

दिल की लगी मे रंग दिखाया
छाई बाहर मेरे नैन हासे
आज खुशी मे फूल खिले

धरती से आकाश मिला
ओर प्यार भरे दिल के गीत खिले
दिल के दिल के तार मिले
झूम रहे है मस्त नज़ारे
राते हमारी दिन भी हमारे

जब तक चमके चाँद सितारे (जब तक चमके चाँद सितारे)
तुम हो हमारे सैया हम है तुम्हारे (तुम हो हमारे सैया हम है तुम्हारे)

सूरज चंदा शाम सवेरे
रात सुहानी सब है तेरे लिए
तारो की झिलमिल तेरे लिए
हीरे मोती लाल जवाहिर
रूप जवानी सब है तेरे लिए
ओर मेरा दिल तेरे लिए

प्यार हमारा याद रहेगा
गाएगी दुनिया गीत हमारे

जब तक चमके चाँद सितारे (जब तक चमके चाँद सितारे)
तुम हो हमारे सैया हम है तुम्हारे (तुम हो हमारे सैया हम है तुम्हारे)

Chansons les plus populaires [artist_preposition] जी एम दुर्रानी

Autres artistes de Film score