कोरा कागज़-डुएट [Duet]

SANAM, ANAND BAKSHI, S.D.BURMAN S.D.BURMAN

कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे तेरा
सुना आँगन था जीवन मेरा
बस गया प्यार इसमें तेरा
तेरा तेरा ओ तेरा तेरा तेरा
टूट ना जाये सपने मैं डरता हूँ
हर दिन सपनो में देखा करता हूँ

टूट ना जाये सपने मैं डरता हूँ
हर दिन सपनो में देखा करता हूँ
नैना कजरारे मतवारे ये इशारे
खाली दर्पण था ये मन मेरा
रच गया रूप इस में तेरा
कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे तेरा
तेरा तेरा ओ तेरा तेरा तेरा
बागों में पूलों के खिलने से पहले
तेरे मेरे नैनो के मिलने से पहले

बागों में पूलों के खिलने से पहले
तेरे मेरे नैनो के मिलने से पहले
कहाँ की ये बातें मुलाकातें ऐसी रातें
टुटा तारा था ये मन मेरा
बन गया चाँद होके तेरा
कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे तेरा तेरा तेरा

Curiosités sur la chanson कोरा कागज़-डुएट [Duet] de सनम

Qui a composé la chanson “कोरा कागज़-डुएट [Duet]” de सनम?
La chanson “कोरा कागज़-डुएट [Duet]” de सनम a été composée par SANAM, ANAND BAKSHI, S.D.BURMAN S.D.BURMAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] सनम

Autres artistes de Pop rock