Mimmi

Anvita Bharti, Ritviz

हम तो खोए खोए जायें
तेरी आँखों में समायें
बातें पूरी हो हमारी
रब से माँगे ये दुआए
हम तो खोए खोए जायें
तेरी आँखों में समायें
बातें पूरी हो हमारी
रब से माँगे ये दुआए
मिम्मी!
समझाओ ना मुझे बताओ ना
समझाओ नभ में दिए कैसे जलते हैं
दौहराओ ना मुझे बताओ ना
समझाओ तल में मोती कैसे पलते हैं
करूँ क्या हासिल है ना
कहाँ कुछ यादें तेरी
बना क्या काबिल मैं ना
तुम्हारी मर्ज़ी जो थी
अभी तो हाँ कहना है
ना कर तू जी मगरूरी
कभी तो ना कहना है
तू करले मॅन की पूरी
खोए खोए जायें
तेरी आँखों में समायें
बातें पूरी हो हमारी
रब से माँगे ये दुआए
हम तो खोए खोए जायें
तेरी आँखों में समायें
बातें पूरी हो हमारी
रब से माँगे ये दुआए

मिम्मी!
रात काट साथ जाने बात एक साथ ना
रीत प्रीत की बूनी दे जाए ये सौगात ना
रात काट साथ जाने बात एक साथ ना
रीत प्रीत की बूनी दे जाए ये सौगात ना
करूँ क्या हासिल है ना
कहाँ कुछ यादें तेरी
बना क्या काबिल मैं ना
तुम्हारी मर्ज़ी जो थी
अभी तो हाँ कहना है
ना कर तू जी मगरूरी
कभी तो ना कहना है
तू करले मॅन की पूरी
खोए खोए जायें
तेरी आँखों में समायें
बातें पूरी हो हमारी
रब से माँगे ये दुआए
हम तो खोए खोए जायें
तेरी आँखों में समायें
बातें पूरी हो हमारी
रब से माँगे ये दुआए

Curiosités sur la chanson Mimmi de ऋत्विज

Qui a composé la chanson “Mimmi” de ऋत्विज?
La chanson “Mimmi” de ऋत्विज a été composée par Anvita Bharti, Ritviz.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] ऋत्विज

Autres artistes de Dance pop