Jo Tu Na Mila [Lofi Flip]

ASIM AZHAR, HASAN ALI, KUNAAL VERMA

कह दे तू आएगा नहीं
मुझसे मिल पायेगा नहीं
देखूं क्यूँ राहें मैं तेरी
दिल से तू जाएगा नहीं
तू दर्द समझेगा ये नहीं
मुश्किल है आगे जिंदिगी
मन था बड़ा तू होता मेरा
तू ना मिला गम है तेरा

क्यों दिया दर्द हमे हम आजतलक न समझें
बुरे है क्या इतने तुम आ ना सके जो मिलने
तू हमको भूल गया बस यार हम ही पागल थे
सोचा तुम्हे जो रात दिन
जो तू ना मिला मुझे
जो तू ना मिला मुझे
दिल को क्या बताऊंगा
दिल को क्या बताऊंगा
जो तू ना मिला मुझे
जो तू ना मिला मुझे
दिल को क्या बताऊंगा
दिल को क्या बताऊंगा (क्या बताऊंगा)

कल थे यहीं क्यूँ अब नहीं
तुम और मैं साथ दोनों साथ दोनों
क्या मिल गयी तुमको खुशी
होके जुदा ये तो बोलो ये तो बोलो
प्यार था वक़्त नहीं जो बीत गया दो पल में
तू बनके याद रहे फ़रियाद रहेगा दिल में
क्यूँ अब एक लफ्ज़ नहीं दिल कहने की हालत में
सोचा कहूँगा एक दिन
जो तू न मिला मुझे
जो तू न मिला मुझे
दिल को क्या बताऊंगा
दिल को क्या बताऊंगा
जो तू ना मिला मुझे(जो तू ना मिला मुझे)
जो तू ना मिला मुझे
दिल को क्या बताऊंगा(दिल को क्या बताऊंगा)
दिल को क्या बताऊंगा(क्या बताऊंगा)

Curiosités sur la chanson Jo Tu Na Mila [Lofi Flip] de असीम अज़हर

Qui a composé la chanson “Jo Tu Na Mila [Lofi Flip]” de असीम अज़हर?
La chanson “Jo Tu Na Mila [Lofi Flip]” de असीम अज़हर a été composée par ASIM AZHAR, HASAN ALI, KUNAAL VERMA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] असीम अज़हर

Autres artistes de Film score