Khuda Bhi Jab [Acoustic Version]

Manoj Muntashir

राहों में हमको मिलो
जहां बस प्यार हो
सरपे फिजाओं के
इश्क़ सवार हो
आसमान को फिर जमीन से
इतनी मोहब्बत हो
वफा फैली हो जमी पे
चाहतों की सौगत हो
झील के पानी में
इश्क़ ही बेहता हो
इश्क़ हो दुआ बस
इश्क़ की इबातादत हो
ख़ुदा भी जब तुम्हें
मेरे पास देखता होगा
इतनी अनमोल चीज़
दे दी कैसे सोचता होगा

सुबह का चैन मेरा
शाम का सुकून है
प्यार तेरा प्यार नहीं
मेरा जुनून है
दर्द तुझे हो अगर
आंख मेरी रोती है
जुदा हो के मर जाएंगे
हमें मालूम है
ख़ुदा भी जब तुम्हें
मेरे पास देखता होगा
दो बदन एक जान
दे दी कैसे सोचता होगा

कितना सुकून मिले
संग तेरे सनम
दूर कभी जाकर
करना ना हम पे सितम
तू है तो जिंदगी ये
कितनी हसीन है
बिन तेरे फीकी है
तुझसे रंगीन है
हर एक सांस मेरी
मुझसे ये केहती है
मेरे आसमां की
तू ही जमीन है

ख़ुदा भी जब तुम्हें
मेरे पास देखता होगा
इतनी अनमोल चीज़
दे दी कैसे सोचता होगा
ना ना ला ला
ला ला ला ला हम्म हम्म हम्म ला ला ला ला

Chansons les plus populaires [artist_preposition] टोनी कक्कर

Autres artistes de Asiatic music