O Bhoolnewale Is Dil Se Teri Yaad

Shatir Ghaznavi

ओ भूलने वाले, ओ भूलने वाले
इस दिल से तेरी याद कोई कैसे निकाले
इस दिल से तेरी याद कोई कैसे निकाले ओ भूलने वाले
ओ भूलने वाले

कब तक ये जवानी, जवानी
कब तक ये जवानी
यूँ ही नाशाद रहेगी
उजड़ी हुई दुनिया मेरी बर्बाद रहेगी
उजड़ी हुई दुनिया मेरी बर्बाद रहेगी
कब तक सुनो ये दिल-ए-बेताब के लाले
कब तक सुनो ये दिल-ए-बेताब के लाले
ओ भूलने वाले, ओ भूलने वाले

मझदार मे नैया, ये नैया
मझदार मे नैया को मेरी छोड़ गये हो
पतवार मेरे थोर से मुँह मोड़ गये हो
पतवार मेरे थोर से मुँह मोड़ गये हो
नैया को खिवैया के सिवा कौन संभाले
नैया को खिवैया के सिवा कौन संभाले
ओ भूलने वाले, ओ भूलने वाले
इस दिल से तेरी याद कोई कैसे निकले
ओ भूलने वाले

आ जाना कभी शिकवा-ए-बेदाद करूँगी
तुझसे ना गीला कोई ना फरियाद करूँगी
तुझसे ना गीला कोई ना फरियाद करूँगी
होंठो पे लगा लूँगी मैं अब सब्र के ताले
होंठो पे लगा लूँगी मैं अब सब्र के ताले
ओ भूलने वाले
इस दिल से तेरी याद कोई कैसे निकाले
ओ भूलने वाले

Chansons les plus populaires [artist_preposition] ज़ीनत बेगम

Autres artistes de Film score