Ek Zindagi

Kumaar, Sachin, Jigar

मैं तो बादलों से दूर जाऊंगी
मैं तो अपनी ही सुर पाऊंगी
है जो crazy crazy सपने मेरे
सारे चुन के मैं बुन आउंगी
हां माना इस दुनिया की हूँ ही नही मैं
अपनी ही दुनिया बनाउंगी
के एक ज़िन्दगी मेरी ज़िन्दगी मेरी
सौ ख्वाइशा सौ ख्वाइशा
हाँ एक ज़िन्दगी मेरी
सौ ख्वाइशा
मैं पूरी मैं पूरी
मैं पूरी करां
एक ज़िन्दगी मेरी
सौ ख्वाइशा
मैं जीना मैं जीना
मैं पूरी तरह
मैं जीना मैं जीना
मैं पूरी तरह

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

हे

हे

सबकी रोक है टोक है
नोक है झोक है
पर दिल में फिर भी hope है है ना
Life थोड़ी hard है
अंधे के card है
हम भी तो star है है ना
के माना इस दुनिया की हूँ ही नही मैं
अपनी ही दुनिया बनाउंगी

हो ओ हो ओ हो हो हो हो
हाँ के एक ज़िन्दगी मेरी
सौ ख्वाइशा
एक एक में पूरी करा
एक ज़िन्दगी मेरी
सौ ख्वाइशा
मैं जीना मैं जीना
मैं पूरी तरह
मैं जीना मैं जीना
मैं पूरी तरह
हो ओ हो ओ हो हो हो हो

Chansons les plus populaires [artist_preposition] सचिन

Autres artistes de Indian pop music