Ek Umeed

Abhipsha Deb

रास्ता मिल ही जायेगा
एक उम्मीद काफी है
ये सफर मंजिल हा पायेगा
एक उम्मीद काफी है
यही उम्मीद रौशनी है
जो भरे हम में उमंग
यही उम्मीद खुशियां है
चल बाटे अपनों के संग
हो हो हो हो हो
महज बस कोशिश हा कोशिश
करते रहना यारा
महज बस कोशिश हा कोशिश
करते रहना यारा
महज बस सबको हा सबको
कहते जाना यारा
एक उम्मीद काफी है
एक उम्मीद काफी है
एक उम्मीद काफी है
एक उम्मीद काफी है

वीरान से शहर मैं
गलियां सड़क खली है
पर याद रहे ये पहल
महफूज़ हमें रखने वाली है ओ ओ
वीरान से शहर मैं
गलियां सड़क खली है
पर याद रहे ये पहल
महफूज़ हमें रखने वाली है
ये रात भले हो गहरी
पर सुबह दूर नहीं है
इस जहां पे कोई आँच हमे
हरगिज़ मंजूर नहीं है
यही उम्मीद दूरियों मैं भी
नजदीक हमे लाएगी
यही उम्मीद सुक्रिया बनके
हर साँस में बस जाये
महज बस कोशिश हा कोशिश
करते रहना यारा
महज बस कोशिश हा कोशिश
करते रहना यारा
महज बस सबको हा सबको
कहते जाना यारा आ आ
आ आ आ आ आ आ
एक उम्मीद काफी है (आ आ)
एक उम्मीद काफी है (आ आ)
एक उम्मीद काफी है (आ आ)
एक उम्मीद काफी है (आ आ)
एक उम्मीद काफी है (आ आ)

Curiosités sur la chanson Ek Umeed de ह्रिदय गट्टाणी

Qui a composé la chanson “Ek Umeed” de ह्रिदय गट्टाणी?
La chanson “Ek Umeed” de ह्रिदय गट्टाणी a été composée par Abhipsha Deb.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] ह्रिदय गट्टाणी

Autres artistes de Film score