Beqaraar

Santanu Ghatak

बेक़रार ये मेरा दिल है
तेरी आँखों का
ये बिस्मिल है

आग है भीगी सी
मेहकी रातों में
ये बहका ख़्वाबों में
मेरा जो दिल है

बेक़रार ये मेरा दिल है
तेरी आँखों का
ये बिस्मिल है

आग है भीगी सी
मेहकी रातों में
ये बहका ख़्वाबों में
मेरा जो दिल है

इंतज़ार ये मेरा दिल है
तू आ जाए तो
यहाँ महफ़िल है

आग है भीगी सी
मेहकी रातों में
ये बहका ख़्वाबों में
मेरा जो दिल है

पहला पहला प्यार है
ये पहली बौछार
भीग ले दिलदार

नयी नयी सी अर्ज़ी
नया है इज़हार
सुन ले मेरे यार

आग है भीगी सी
मेहकी रातों में
ये बहका ख्वाबों में
मेरा जो दिल है

बेक़रार बेक़रार
ये मेरा दिल है
ये मेरा दिल है
तेरी आँखों का
ये बिस्मिल है

आग है भीगी सी
मेहकी रातों में
ये बहका ख़्वाबों में
मेरा जो दिल है

Autres artistes de Film score