Pyar Hua Tha

Kaifi Khalil

कहानी सुनो जुबानी सुनो हाँ
मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था!
कहानी सुनो जुबानी सुनो हाँ
मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था!
मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था.
दीवाना हुआ मस्ताना हुआ
तेरे चाहत में कितना फ़साना हुआ
तेरे आने के खुशबु, तेरे जाने का मंज़र
तुझे मिलना पड़ेगा, अब ज़माना हुआ!
सदायें सुनो, हाँ ..जफ़ाएं सुनो
मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था
मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था
है तमन्ना हमें तुम्हें दुल्हन बनायें
तेरे हाथों पे मेहँदी अपने नाम की सजाये
तेरी लेले बलाए, तेरे सदके उतारे
थी तमन्ना हमें तुम्हें अपना बनायें
नहीं मुश्किल वफ़ा, ज़ारा देखो यहाँ
तेरे आँखों बस्ता है मेरा जहाँ
मुझे सुनना जो था वो तू कह ना सका
तेरी दुनिया तो मैं थी मैं ही आसरा
दुआए सुनो सजाए सुनो
मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था!
कहानी सुनो जुबानी सुनो हाँ
मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था!
मुझे प्यार हुआ था ,प्यार हुआ था,प्यार हुआ था

Chansons les plus populaires [artist_preposition] आइमा बैग

Autres artistes de Asian pop