Bhidne Lage [Duet]

Sarthak Nakul

कभी रात से बातें करे
कभी चांदनी ओढ़ ले
नींद से जुदा होने लगे
ऐसे ख्वाब बुनने लगे
कितने जमाने बाद आज फिर से
दरिया को साहिल मिलाया
सूनी आंखियों में
ख्वाबों ने फिर से
दिन दुपहरी पहरा दिया
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे

जरा जरा महक रहा ये गुलज़ार है
जरा जरा चहक रहा ये अपना प्यार है
जरा जरा महक रहा ये गुलज़ार है
जरा जरा चहक रहा ये अपना प्यार है
तुझे हर घडी मेरे पास हाफिज रखूँ
तेरे वक़्त पे हर घडी में काबिज़ रहूँ
भिड़ने लगे भिड़ने लगे भिड़ने लगे
नैना ये इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे

ओ ओ ओ ओ ओ ओ
मेरे हर लफ्ज़ पे तेरा ही ज़िक्र है
ये दिल सुन रहा जो भी तेरी फ़िक्र है
मेरे हर लफ्ज़ पे तेरा ही ज़िक्र है
ये दिल सुन रहा जो भी तेरी फ़िक्र है
तुझे हर घडी यार याद मैं क्यों करून
तेरे ख्वाबों का इंतज़ार मैं क्यों करून
भिड़ने लगे भिड़ने लगे भिड़ने लगे
नैना ये इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे
भिड़ने लगे नैना दो इश्क़ के मारे

Curiosités sur la chanson Bhidne Lage [Duet] de राहुल जैन

Qui a composé la chanson “Bhidne Lage [Duet]” de राहुल जैन?
La chanson “Bhidne Lage [Duet]” de राहुल जैन a été composée par Sarthak Nakul.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] राहुल जैन

Autres artistes de Film score