Dil Deewana

Raamlaxman, Asad Bhopali

दुनिया माँगे अपनी मुरादें
मैं तो मांगू साजन हो हो हो
दुनिया माँगे अपनी मुरादें
मैं तो मांगू साजन(साजन)
रहे सलामत मेरा साजन
और साजन का आँगन
इसके सिवा दिल रब से कुछ भी चाहे ना
ये पगला है समझाने से समझे ना
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना(माने ना)

हो हो हो हो

दर्द जुदाई क्या होता है
तुम जानो मैं जानूं (जानूं)
हो हो हो
दर्द जुदाई क्या होता है
तुम जानो मैं जानूं
प्यार बुलाए दुनिया रोके
किसका कहना मानूं
तुमसे मिले बिन दिल को कुछ भी सूझे ना

ये पगला है, समझाने से समझे ना हो
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना

Curiosités sur la chanson Dil Deewana de राहुल जैन

Qui a composé la chanson “Dil Deewana” de राहुल जैन?
La chanson “Dil Deewana” de राहुल जैन a été composée par Raamlaxman, Asad Bhopali.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] राहुल जैन

Autres artistes de Film score