Humko Sirf Tumse Pyaar Hai [Cover]

Sameer

ढूंढते हैं हम तुमको दर-ब-दर
जाने कब कहाँ मिलोगे हमसे हमसफ़र
ढूंढते हैं हम तुमको दर-ब-दर
जाने कब कहाँ मिलोगे हमसे हमसफ़र
कैसी दूरियां, कैसा फ़ासला
हम यहाँ पे आए सुन के प्यार की सदा
अब ना तुमसे दूर होंगे हम
तुमपे दिल क्या जां निसार है
तुमपे दिल क्या जां निसार है
कह रही है दिल की बेख़ुदी
बस तुम्हारा इंतज़ार है
हमको सिर्फ तुमसे प्यार है
हमको सिर्फ तुमसे प्यार है

जागते रहे हम तो रात भर
एक लम्हां एक पल भी सोई ना नज़र
जागते रहे हम तो रात भर
एक लम्हां एक पल भी सोई ना नज़र
तुम निगाह में, तुम ख्याल में
हाल है बुरा हमारा ऐसे हाल में
यूं तो हमपे ना करो सितम
हमको तुमपे ऐतबार है
हमको तुमपे ऐतबार है
कह रही है दिल की बेख़ुदी
बस तुम्हारा इंतज़ार है
हमको सिर्फ तुमसे प्यार है
हमको सिर्फ तुमसे प्यार है
कह रही है दिल की बेख़ुदी
बस तुम्हारा इंतज़ार है

Curiosités sur la chanson Humko Sirf Tumse Pyaar Hai [Cover] de राहुल जैन

Qui a composé la chanson “Humko Sirf Tumse Pyaar Hai [Cover]” de राहुल जैन?
La chanson “Humko Sirf Tumse Pyaar Hai [Cover]” de राहुल जैन a été composée par Sameer.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] राहुल जैन

Autres artistes de Film score