Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai [Recreated]

SAMEER, NADEEM SHRAVAN, RAHUL JAIN

हर पल मुझको तड़पाता है
मुझे सारी रात जगाता है
हर पल मुझको तड़पाता है
मुझे सारी रात जगाता है
इस बात की तुमको ख़बर नहीं
ये सिर्फ तुम्ही पर मरता है
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है
पर सामने जब तुम आते हो
पर सामने जब तुम आते हो
कुछ भी कहने से डरता है
साजन मेरे साजन मेरे साजन
साजन मेरे साजन मेरे साजन
कितना इसको समझाता हूँ
कितना इसको बहलाता हूँ
कितना इसको समझाता हूँ
कितना इसको बहलाता हूँ
नादान है कुछ ना समझता है
दिन रात ये आहें भरता है
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है
पर सामने जब तुम आते हो
पर सामने जब तुम आते हो
कुछ भी कहने से डरता है

Curiosités sur la chanson Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai [Recreated] de राहुल जैन

Qui a composé la chanson “Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai [Recreated]” de राहुल जैन?
La chanson “Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai [Recreated]” de राहुल जैन a été composée par SAMEER, NADEEM SHRAVAN, RAHUL JAIN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] राहुल जैन

Autres artistes de Film score