Mere Rang Mein Rangne Wali

Raamlaxman, Asad Bhopali

बोलो न क्यों ये चाँद सितारे
तकते हैं यूँ मुखड़े को तुम्हारे
बोलो न क्यों ये चाँद सितारे
तकते हैं यूँ मुखड़े को तुम्हारे
छूके बदन को हवा क्यों महकी
रात भी है क्यों बहकी बहकी
मेरे सवालों का जवाब दो, दो ना

मेरे रंग में रंगने वाली
परी हो या हो परियों की रानी
या हो मेरी प्रेम कहानी

हो क्यों हो तुम शरमाई हुई सी
लगती हो कुछ घबराई हुई सी
हो क्यों हो तुम शरमाई हुई सी
लगती हो कुछ घबराई हुई सी
ढलका हुआ सा आँचल क्यों है
ये मेरे दिल में हलचल क्यों है
मेरे सवालों का जवाब दो, दो ना..

मेरे रंग में रंगने वाली
परी हो या हो परियों की रानी
या हो मेरी प्रेम कहानी

Curiosités sur la chanson Mere Rang Mein Rangne Wali de राहुल जैन

Qui a composé la chanson “Mere Rang Mein Rangne Wali” de राहुल जैन?
La chanson “Mere Rang Mein Rangne Wali” de राहुल जैन a été composée par Raamlaxman, Asad Bhopali.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] राहुल जैन

Autres artistes de Film score