Pehli Bar Mile Hain [Recreated]

SAMEER, NADEEM SHRAVAN

कल तक जिसके सपने देखे
आज वो मेरे साथ है
मुझको अब यह होश नहीं है
यह दिन है या रात है
आशिक़ तेरा दिल है मेरा
करता है यह आशिकी
तू है चंचल शोख हसीना
तू है मेरी ज़िन्दगी
तेरे प्यार में जानम
मेरा हर दिन हर पल गुलज़ार हो गया
पहली बार मिले है
मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया
प्यार हो गया
हा प्यार हो गया

दिलकश आँखें निखरा चेहरा
शीशे जैसा यह बदन
ऐसे चमके रूप तुम्हारा
जैसे पानी में किरण
शहरों की इन गलियों में हैं
चर्चे तेरे नाम के
इतने सारे हुस्न के जलवे
प्यार बिना किस काम के
मुझको गले से लगा लो
जान ए जाना मेरा दिल बेजार हो गया
तुमने प्यार से देखा
जबसे मुझे मेरा दिल बेकरार हो गया
पहली बार मिले है
मिलते ही दिल ने कहा मुझे प्यार हो गया

Curiosités sur la chanson Pehli Bar Mile Hain [Recreated] de राहुल जैन

Qui a composé la chanson “Pehli Bar Mile Hain [Recreated]” de राहुल जैन?
La chanson “Pehli Bar Mile Hain [Recreated]” de राहुल जैन a été composée par SAMEER, NADEEM SHRAVAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] राहुल जैन

Autres artistes de Film score