Saanjha [Unplugged]

Amitabh Bhattacharya, Sachin, Jigar

तेरी मेरी यारियाँ
साड्डी साझेदारियाँ
मूक जाएंगी ऐवे सारियाँ
तकदीयाँ रसता
अखियाँ बेचारियाँ
केडी तेरी रुहदारियाँ
हो जग छोड़ा था
जिसके लिए वो
जग छोड़ा था
जिसके लिए वो
हाथ छुडाके ना जा
सांझा जो भी था तेरा मेरा
सांझा सांझी राते सवेरा सांझा, हो हो
हो हो सांझा जो भी था तेरा मेरा
सांझा आँसूं भी सांझे सुख सांझा, ओ ओ
तेरी मेरी यारियाँ
साड्डी साझेदारियाँ
मूक जाएंगी ऐवे सारियाँ
तकदीयाँ रसता
अखियाँ बेचारियाँ
केडी तेरी रुहदारियाँ

बंद कमरे में आँसूं पोछके
तुझे याद ना करेंगे सोचके
ज़िन्दगी तो गुज़र हो सकेगी मगर
उसके रेशमी परों को नोचके
ये हीर बिना भी जीना एक दिन
हीर बिना भी जीना एक दिन
सिख ही लेगा रांझा
सांझा जो भी था तेरा मेरा
सांझा सांझी राते सवेरा सांझा, हो हो
सांझा जो भी था तेरा मेरा
सांझा आँसूं भी सांझे सुख सांझा, हो हो
लौट के आने की इस दिल में
आस जगा के जाना
या फिर मुझको जाते जाते
आग लगा के जाना

Curiosités sur la chanson Saanjha [Unplugged] de राहुल जैन

Qui a composé la chanson “Saanjha [Unplugged]” de राहुल जैन?
La chanson “Saanjha [Unplugged]” de राहुल जैन a été composée par Amitabh Bhattacharya, Sachin, Jigar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] राहुल जैन

Autres artistes de Film score