Dil Sunta Hai

Abhijeet

दिल सुनता है, दिल कहता है, दिल मानता है
दिल सुनता है, दिल कहता है, दिल मानता है
ये मोहब्बत की बातें तो बस दिल जानता है
दिल सुनता है, दिल कहता है, दिल मानता है

हम ने सोचा ना था ऐसे दिन आएँगे
एक हसीं चेहरे पे हम भी मिट जाएँगे
हम ने सोचा ना था ऐसे दिन आएँगे
एक हसीं चेहरे पे हम भी मिट जाएँगे
ख़ाबों में सँवेरे होंगे
यादों में ढलेगी शाम
हम सारा दिन लिखेंगे
बस दिल पे तेरा नाम
ये लाखों में बस तुम को ही पहचानता है
ये मोहब्बत की बातें तो बस दिल जानता है
दिल सुनता है, दिल कहता है, दिल मानता है

उम्र ये कैसी है? कह नहीं पाएँगे
हम तो एक पल तनहा रह नहीं पाएँगे
उम्र ये कैसी है? कह नहीं पाएँगे
हम तो एक पल तनहा रह नहीं पाएँगे
जितनी है ज़रूरी धड़कन
जितनी है ज़रूरी साँस
उतनी है ज़रूरत तेरी
आ, दिलबर, मेरे पास
तुम क्या जानो कितना तुम को दिल मानता है
ये मोहब्बत की बातें तो बस दिल जानता है
दिल सुनता है, दिल कहता है, दिल मानता है

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Abhijeet

Autres artistes de Film score