Hare Rama

Subrat Sinha

कोई मिले या ना मिले
साथ चले या ना चले
हम तो गाएँगे
झूम जाएँगे
मिलके साथियों को गवाएँगे
सब मिलके यह कहो

हारे कृष्णा हारे रामा
हारे कृष्णा हारे रामा
हारे कृष्णा हारे रामा
हारे कृष्णा हारे रामा
हारे कृष्णा हारे रामा

कोई मिले या ना मिले
साथ चले या ना चले
हारे कृष्णा

हारे कृष्णा हारे रामा
दूउर अगर तुम होना तो
याद सदा तुम रखना
सुनो मेरे यारों
भूल ना जाना
दिल से दीवानो को
जाम च्चालकती जाए तो
यार कभी ना खोना
सुनो मेरे यारों
टॉड ना देना
खाली पैमानो को
जाल प्यार के हम सजाएँगे
झिलमिलाएँगे मुस्कुराएँगे
सब मिलके यह कहो

हारे कृष्णा हारे रामा
हारे कृष्णा हारे रामा
हारे कृष्णा हारे रामा
हारे कृष्णा हारे रामा
हारे कृष्णा हारे रामा

हारे कृष्णा हारे रामा
महलों में भी
तुम रहना तो
रोज़ हमें तुम
मिलना जी तो चाहे
दुनिया हमें ना
भूलना दिल से यारों को
दोस्ती अब ना टूटेगी
इतना हमें है कहना
रोके जो ज़माना तोड़ के आना
शीशे की दीवारों को
हम तो आएँगे
रुक्क ना पाएँगे
वादा जो किया वो निभाएँगे
सब मिलके यह कहो
हारे कृष्णा हारे रामा
हारे कृष्णा हारे रामा
हारे कृष्णा हारे रामा
हारे कृष्णा हारे रामा
हारे कृष्णा हारे रामा

कोई मिले या ना मिले
साथ चले या ना चले
हम तो गाएँगे
झूम जाएँगे
मिलके साथियों को गवाएँगे
सब मिलके यह कहो

हारे कृष्णा हारे रामा
हारे कृष्णा हारे रामा
ओ हारे कृष्णा हारे रामा
हारे कृष्णा हारे रामा
हारे कृष्णा हारे रामा.

Curiosités sur la chanson Hare Rama de Abhijeet

Quand la chanson “Hare Rama” a-t-elle été lancée par Abhijeet?
La chanson Hare Rama a été lancée en 2006, sur l’album “Lamahe”.
Qui a composé la chanson “Hare Rama” de Abhijeet?
La chanson “Hare Rama” de Abhijeet a été composée par Subrat Sinha.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Abhijeet

Autres artistes de Film score