Hum to Deewane Huye

HIMESH VIPIN RESHAMMIYA, RAJESH MALIK

दिल क्यों धक् धक् करता है
क्यों ये तुझपे मरता है
दिल क्यों धक् धक् करता है
क्यों ये तुझपे मरता है
दिल तुझको ही चाहे बार बार
अरे ओए ओए ओए ओए
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
की अब क्या करें हम हे हे
कैसे जियें हम हे हे
इतना बता दे ओ मेरे यार
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
की अब क्या करें हम ला ला
कैसे जियें हम ला ला
इतना बता दे ओ मेरे यार
हे हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार

रखलूं नज़र में चेहरा तेरा
दिन रात उसपे मरता रहूँ
जब तक ये सांसें चलती रहे
तुझसे मोहब्बत करता रहूँ
इतना जो चाहोगे मेरी कसम
सब कुछ लुटा दूँगी तुझपे सनम
तुमने किया है बेकरार
बेक़रार बेक़रार बेक़रार
अरे ओए ओए ओए ओए
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
की अब क्या करें हम हा
कैसे जियें हम हा
इतना बता दे ओ मेरे यार
हे हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार

भरके मुझे अपने आगोश में
सजा मेरे गेसुओं के तले
टेर शिव कुछ नज़र आये न
ऐसे लागले मुझको गले
तेरी वफाओं पे भरोसा करून
तुझसे कभी न धोखा करून
तूने किया है ऐतबार
ऐतबार ऐतबार ऐतबार
अरे ओए ओए ओए ओए
हम तो दीवाने हुए यार
तेरे दीवाने हुए यार
की अब क्या करें हम हे हे
कैसे जियें हम हे हे
इतना बता दे ओ मेरे यार
हे हम तो दीवाने हुए यार
हाँ हाँ तेरे दीवाने हुए यार

Curiosités sur la chanson Hum to Deewane Huye de Abhijeet

Qui a composé la chanson “Hum to Deewane Huye” de Abhijeet?
La chanson “Hum to Deewane Huye” de Abhijeet a été composée par HIMESH VIPIN RESHAMMIYA, RAJESH MALIK.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Abhijeet

Autres artistes de Film score