Mera Dil Deewana

Sameer

चक च चक चा चक च चक चा
चक च चक चा चक च चक चा

मेरा दिल दीवाना कबसे बेकरार था
जाने जाना सिर्फ़ तेरा इंतज़ार था
मेरा दिल दीवाना कबसे बेकरार था
जाने जाना सिर्फ़ तेरा इंतज़ार था
झूमता समा प्यार है जवान
अब हमे यहाँ होश है कहाँ
नज़र इधर उधर जिधर जाए
नज़र उधर उधर यार आए

है मेरा दिल दीवाना कबसे बेकरार था
जाने जाना सिर्फ़ तेरा इंतज़ार था
मेरा दिल दीवाना कबसे बेकरार था
जाने जाना सिर्फ़ तेरा इंतज़ार था
झूमता समा प्यार है जवान
अब हमें यहाँ होश है कहाँ
नज़र इधर उधर जिधर जाए
नज़र उधर उधर यार आए

क्या बतावु कैसी प्यास थी
मुझे तो हर घड़ी तेरी तलाश थी

क्या बतावु कैसा हाल था
मुझे भी हर घड़ी तेरा ख्याल था

तू मुझे मिली ज़िंदगी खिली दर्द मे करार आ गया
देख तो जरा मेरे दिलरुबा प्यार का खुमार छा गया

जान मैं तो कब से तुझपे जा निसार था
जाने जाना सिर्फ़ तेरा इंतज़ार था
जान मैं तो कब से तुझपे जा निसार था
जाने जाना सिर्फ़ तेरा इंतज़ार था

झूमता समा प्यार है जवान
अब हमें यहाँ होश है कहाँ

नज़र इधर उधर जिधर जाए
नज़र उधर उधर यार आए

तू रु रु तू रु रु
तू रु रु तू रु रु

आ आ आ आ आ(चक च चक चा)
आ आ आ आ आ(चक च चक चा)

चक च चक चा चक च चक चा
चक च चक चा चक च चक चा

जा दीवाने तू है बेख़बर
मुझे तो लग रहा है आशिक़ी से डर

आ दीवानी आ ज़रा इधर
नज़र से चूम लूँ मैं तेरी ये नज़र

छोड दे मुझे है कसम तुझे
यूँ ना बेखुदी से काम ले

मेरे हमनवा वक़्त है जवा
मुझको इन लबों से जाम दे

तेरी इस वफ़ा पे मुझको ऐतबार था
जाने जाना सिर्फ़ तेरा इंतज़ार था
तेरी इस वफ़ा पे मुझको ऐतबार था
जाने जाना सिर्फ़ तेरा इंतज़ार था

झूमता समा प्यार है जवान
अब हमें यहाँ होश है कहाँ

नज़र इधर उधर जिधर जाए

नज़र उधर उधर यार आए
नज़र इधर उधर जिधर जाए

नज़र उधर उधर यार आए

Curiosités sur la chanson Mera Dil Deewana de Abhijeet

Qui a composé la chanson “Mera Dil Deewana” de Abhijeet?
La chanson “Mera Dil Deewana” de Abhijeet a été composée par Sameer.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Abhijeet

Autres artistes de Film score