Mere Sathiya [Jhankar Beats]

Shiv-Hari, ANANDSHI BAKSHI

मेरे साथिया मेरे साथ चल
ऐसा न हो कही कुछ हो जाये
रस्ते में तू कही खो जाये
तो मैं क्या करुँगी

मेरे साथिया मेरे साथ चल
ऐसा न हो कही कुछ हो जाये
रस्ते में तू कही खो जाये
तो मैं क्या करूँगा
मेरे साथिया मेरे साथ चल(मेरे साथिया मेरे साथ चल)

अनदेखे है ये सपने
अनजानी है ये राहें

इसीलिए तो कहता हूँ
तू थाम ले मेरी बाहें

अनदेखे है यह सपने
अनजानी है ये राहें

इसीलिए तो कहता हूँ
तू थाम ले मेरी बाहें

प्यार के कच्चे धागे से
तुमने मुझको बाँध लिया
ओ मेरे साथिया

मेरे साथिया मेरे साथ चल
ऐसा न हो कही कुछ हो जाये
रस्ते में तू कही खो जाये
तो मैं क्या करुँगी
मेरे साथिया मेरे साथ चल(मेरे साथिया मेरे साथ चल)

इस प्यार के लम्बे रस्ते में
मोड़ हज़ारो आते है

कभी कभी इन मोड़ो पे
लोग बिछड़ भी जाते है

इस अनजाने डर से हाय
धक धक धड़के
मेरा जिया ओ मेरे साथिया

मेरे साथिया मेरे साथ चल
ऐसा न हो कही कुछ हो जाये
रस्ते में तू कही खो जाये
तो मैं क्या करुँगी
मेरे साथिया मेरे साथ चल(मेरे साथिया मेरे साथ चल)

मैं खो जाऊ तो क्या हो
बस फिर मैं भी खो जाऊ
यह हो जाये तो क्या हो
मैं दीवाना हो जाऊ

मैं खो जाऊ तो क्या हो
बस फिर मैं भी खो जाऊ
ये हो जाये तो क्या हो
मैं दीवाना हो जाऊ
तेरे इन्हीं बातों ने दिल
मेरा तो जीत लिया ओ मेरे साथिया

मेरे साथिया मेरे साथ चल
ऐसा न हो कही कुछ हो जाये
रस्ते में तू कही खो जाये
तो मैं क्या करुँगी
तो मैं क्या करूँगा
मेरे साथिया मेरे साथ चल(मेरे साथिया मेरे साथ चल)
मेरे साथिया मेरे साथ चल(मेरे साथिया मेरे साथ चल)
मेरे साथिया मेरे साथ चल(मेरे साथिया मेरे साथ चल)

Curiosités sur la chanson Mere Sathiya [Jhankar Beats] de Abhijeet

Qui a composé la chanson “Mere Sathiya [Jhankar Beats]” de Abhijeet?
La chanson “Mere Sathiya [Jhankar Beats]” de Abhijeet a été composée par Shiv-Hari, ANANDSHI BAKSHI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Abhijeet

Autres artistes de Film score