Om Jai Jagadish [Lofi]

SAMEER ANJAAN, ANU MALIK, Sameer

ओम जाई जगदीश हरे
स्वामी जाई जगदीश हरे
भक्त जानो के संकट
दास जानो के संकट
क्षण में डोर करे
ओम जाई जगदीश हरे
ओम जय जगदीश हरे
स्वामी जय जगदीश हरे
भक्त जनों के संकट
दासजनो के संकट
क्षण में दूर करे
ओम जय जगदीश हरे
जो ध्यावे फल पावे
दुःख बिनसे मन का
स्वामी दुःख बिनसे मन का
सुख सम्पति घर आवे
सुख सम्पति घर आवे
कष्ट मिटे तन का
ओम जय जगदीश हरे
मात पिता तुम मेरे
शरण गहूं में किसकी
स्वामी शरण गहूं में किसकी
तुम बिन और न दूजा
प्रभु बिन और न दूजा
आस करूं जिसकी
ओम जय जगदीश हरे
तुम पूरण परमात्मा
तुम अन्तर्यामी
स्वामी तुम अन्तर्यामी
पारब्रह्म परमेश्वर
पारब्रह्म परमेश्वर
तुम सब के स्वामी
ओम जय जगदीश हरे
तुम करुणा के सागर
तुम पालनकर्ता
स्वामी तुम पालनकर्ता
मैं मूरख फलकामी
में सेवक तुम स्वामी
कृपा करो भर्ता
ओम जय जगदीश हरे
तुम हो एक अगोचर
सबके प्राणपति
स्वामी सबके प्राणपति
किस विधि मिलूं दयामय
किस विधि मिलूं दयामय
तुमको मैं कुमति
ओम जय जगदीश हरे
दीन बन्धु दुःख हर्ता
ठाकुर तुम मेरे
स्वामी रक्षक मेरे
अपने हाथ उठाओ
अपनी शरण लगाओ
द्वार पड़ा तेरे
ओम जय जगदीश हरे
विषय विकार मिटाओ
पाप हरो देवा
प्रभु पाप हरो देवा

Curiosités sur la chanson Om Jai Jagadish [Lofi] de Abhijeet

Qui a composé la chanson “Om Jai Jagadish [Lofi]” de Abhijeet?
La chanson “Om Jai Jagadish [Lofi]” de Abhijeet a été composée par SAMEER ANJAAN, ANU MALIK, Sameer.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Abhijeet

Autres artistes de Film score