Tan Tana Tan Tan [DJ Mix]

ANU MALIK, DEV KOHLI

आँख लड़ाके तूने मारा
घायल हो गया दिल बेचारा
सुना है तेरे चाहनेवाले
आगे दस है पीछे बारा
मुझको अपना जान बनाले
चमका दे किस्मत का तारा
एक बार से दिल नहीं भरता
मुड़के देख मुझे दुबारा
टन टना टन टन टन टारा
टन टना टन टन टन टारा
टन टना टन टन टन टारा
चलती है क्या नौ से बारह
खड़ी खड़ी क्या सोच रही है
चल हो जाए नौ दो ग्यारह
ऐ टन टना टन टन टन टारा
टन टना टन टन टन टारा
चलती है क्या नौ से बारह
चलती है क्या

ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ

रात के शो की दो टिकटें हैं
खोल के पर्स दिखलाऊँ
चिपक के बैठूं साथ तेरे मैं
टैक्सी में ले जाऊं
समझ ना मुझको ऐसा वैसा
मेरे बटवे में है पैसा
तुझे खिलाऊंगा जी भर के (तु रु रु)
गरम समोसा इडली या ढोसा (तु रु रु)
तू मेरी है पेप्सी कोला
मैं तेरा हूँ कोका कोला
इंटरवल में पीयेंगे दोनों
बर्फ में लगा हुवा मेगोला
जल्दी कर के चढ़ न जाए
थर्मोमीटर का ये पारा
एक बार से दिल नहीं भरता
मुड़के देख मुझे दुबारा
ऐ टन टना टन टन टन टारा
टन टना टन टन टन टारा
चलती है क्या नौ से बारह
टन टना टन टन टन टारा
टन टना टन टन टन टारा
चलती है क्या नौ से बारह
चलती है क्या

फिल्मी धुन पे देख के तुझको
सीटी रोज़ बजाऊं
बहुत दिनों से सोच रहा था
फिल्म मैं तुझे दिखाऊं
शुक्रवार की शाम हसीन है
नयी नयी ये फिल्म लगी है
गर्मी की ना होगी टेंशन (तु रु रु)
थिएटर है वो एयर कंडीशन (तु रु रु)
फिल्म हसीन वो जान ए मन है
ये फिल्मों में नंबर वन है
गोविंदा है हीरो उसका
और माधुरी हीरोइन है
पिछली सीट की दो टिकटें हैं
गुप चुप प्यार करेंगे यारा
एक बार से दिल नहीं भरता
मुड़के देख मुझे दुबारा
ऐ टन टना टन टन टन टारा
टन टना टन टन टन टारा
चलती है क्या नौ से बारह
आँख लड़ाके तूने मारा (टन टना टन टन टन टारा)
घायल हो गया दिल बेचारा चलती है क्या नौ से बारह
सुना है तेरे चाहनेवाले
आगे दस है पीछे बारा चलती है क्या नौ से बारह
चलती है क्या नौ से बारह चलती है क्या नौ से बारह
चलती है क्या नौ से बारह चलती है क्या नौ से बारह

Curiosités sur la chanson Tan Tana Tan Tan [DJ Mix] de Abhijeet

Qui a composé la chanson “Tan Tana Tan Tan [DJ Mix]” de Abhijeet?
La chanson “Tan Tana Tan Tan [DJ Mix]” de Abhijeet a été composée par ANU MALIK, DEV KOHLI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Abhijeet

Autres artistes de Film score