Jo Mera Dil Kare

Achint, I.P. Singh, Mikey McCleary, Parth Parekh

बदला बदला सा scene है
और कुछ मैं हूँ बदली
हाँ, कर के रखी थी जो जमा
खर्च दी शरम वो नकली

भूल के trouble ये सारे
Four more shots लगा के
Feel में रहती हूँ अपने
और बस करती हूँ अब मैं
भूल के trouble ये सारे
Four more shots लगा के
Feel में रहती हूँ अपने
और बस करती हूँ अब मैं
जो मेरा दिल करे
जो मेरा दिल करे

Oh, sexy man
You know, I'm watching you
Oh, sexy man
You know I'm gonna do
जो मेरा दिल करे

बहुत जी तू घुट घुट कर हर दिन
हर पल, थोड़ा लुट लुट कर
पर अब कुछ रातों से जुट कर
सपने भगने लगे हैं उठ उठ कर
फिर खुद कर लिया तूने अपना इलाज
छोड़ा शरम का करम और हुई बेलिहाज
अब उड़ती ही जा रही तू अपने ही साथ
और देखते हैं सारे मुड़ मुड़कर

बहके बहके से हम यहाँ
और बातें भी बहकी
हाँ, रात होगी ना ये खतम
आज कुड़ियाँ जो निकलीं

भूल के trouble ये सारे
Four more shots लगा के
Feel में रहती हूँ अपने
और बस करती हूँ अब मैं
भूल के trouble ये सारे
Four more shots लगा के
Feel में रहती हूँ अपने
और बस करती हूँ अब मैं (मैं मैं मैं मैं)
जो मेरा दिल करे
जो मेरा दिल करे

Oh, sexy man
You know, I'm watching you
Oh, sexy man
You know I'm gonna do
जो मेरा दिल करे

Autres artistes de Film score