Meri Aankkhon Mein

Himesh Reshammiya

तुम आते हो दिल दीवाना हो जाता है
तुम वो चाँद हो हमारे
जिसे देखते ही मौसम सुहाना हो जाता है

जब भी मेरी आँखों में झाँक कर देखो
तुमको चेहरा अपना नजर आ जायेगा
जब भी दिल में अपने डूब के देखोगे
वो कहानी में तुमको सुनाएगा

तुम कभी मुझसे एक पल दूर जा ना पाओगे
आशिकी को मेरी तुम भुला ना पाओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे

बारूद के ढेर पे जीना हमको आता है
दिल के जख्मो को हस्स के पीना हमको आता है
भूले से जब कभी मुझको ठुकराओगे
कुछ ही लम्हो में तुम बहोत पछताओगे

तुम कभी मुझसे एक पल दूर जा ना पाओगे
आशिकी को मेरी तुम भुला ना पाओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे

यार बहोत ही प्यार है तेरे लिए दिल में मेरे
तेरी अदा तेरी कशिश मुझको रात और दिन घेरे
इश्क़ को अगर मेरे तुम समज ना पाओगे
बेवजह मुझको और खुद को रुलाओगे

तुम कभी मुझसे एक पल दूर जा ना पाओगे
आशिकी को मेरी तुम भुला ना पाओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे
जब भी किसी और के पास तुम जाओगे
पास मेरे ही तुम लौट के आओगे

Curiosités sur la chanson Meri Aankkhon Mein de Aditya Narayan

Qui a composé la chanson “Meri Aankkhon Mein” de Aditya Narayan?
La chanson “Meri Aankkhon Mein” de Aditya Narayan a été composée par Himesh Reshammiya.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Aditya Narayan

Autres artistes de Film score