Nahin Ray Nahin

ALI ABBAS ZAFAR

सोचा क्या कभी तू ने ये
आए तुम कहाँ से हो.ओ
जाओगे कहाँ ये सोचा
नहीं राय नहीं
हो.ओ
कैसी है ये दुनिया डेक हो.ओ
कैसे कैसे लोग यहाँ
तूने इनको है पहचाना
नहीं राय नहीं
हो.ओ
इक तू इक तेरा मौला
वो बोले मुझे बता
तूने उस से बातें की
नहीं राय नहीं.
हो.ओ
तूने क्या बनाई
तूने क्या सजाई
सूब किया है उसने
तूने बातें बनाई
हो.ओ

किसी का भी दिल है
किसी की भी है मर्ज़ी
तुमने झाँका है क्या उसमे
नहीं राय नहीं
हो.ओ..
ज़िंदगी हया है..
वक़्त परेशान है
इस की हक़ीक़त को जाना
नहीं राय नहीं
हो.ओ
जो तेरा खुदा है
वो मेरा खुदा है
तेरा कहा ना मनु तू
क्यूँ मुझे सज़ा है
हो.ओ

कड़ी आ तू दिल दे अंदर
कड़ी आ तू दिल दे अंदर
मैं तेरा मस्त कलंदर
मैं तेरा मस्त कलंदर
हो.ओ
कड़ी आ तू दिल दे अंदर
मैं तेरा मस्त कलंदर
मैं तेरा मस्त कलंदर
कड़ी आ तू दिल दे अंदर
मैं तेरा मस्त कलंदर
मैं तेरा मस्त कलंदर
कड़ी आ तू दिल दे अंदर
कड़ी आ तू दिल दे अंदर
मैं तेरा मस्त कलंदर
मैं तेरा मस्त कलंदर

सोचा क्या कभी तू ने ये
आए तुम कहाँ से हो.ओ
जाओगे कहाँ ये सोचा
नहीं राय नहीं
हो.ओ
इक तो इक तेरा मौला
वो बोले मुझे बता
तूने उस से बातें कें
नहीं राय नहीं
नहीं राय नहीं
नहीं राय नहीं
हो.ओ हो हो.ओ

Curiosités sur la chanson Nahin Ray Nahin de Ali Zafar

Quand la chanson “Nahin Ray Nahin” a-t-elle été lancée par Ali Zafar?
La chanson Nahin Ray Nahin a été lancée en 2011, sur l’album “Jhoom”.
Qui a composé la chanson “Nahin Ray Nahin” de Ali Zafar?
La chanson “Nahin Ray Nahin” de Ali Zafar a été composée par ALI ABBAS ZAFAR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Ali Zafar

Autres artistes de Asiatic music