Chupke Se Sun

Sameer

चुपके से सुन इस पल की धुन
इस पल मे जीवन सारा
सपनो की है दुनिया यही
मेरी आँखो से देखो ज़रा

चुपके से सुन इस पल की धुन
इस पल मे जीवन सारा
सपनो की है दुनिया यही
मेरी आँखो से देखो ज़रा

गहरा हुआ फटने लगा
कोहरे छटे देखो चारो तरफ अब नूर है जन्नत का

उजली ज़मीन नीला गगन
पानी पे बहता शिकारा

सपनो की है दुनिया यही
तेरी आँखो से मैने देखा
चुपके से सुन इस पल की धुन

आशा के पर लगे पंछी बनके मैं उडदी
जिनकी थी आरज़ू उन राहो से मैं जुड़ी
कुछ पा गयी कुछ खो गया, जाने मुझे क्या हो गया
जागी जागी सोई सोई, रहती हूँ खोई खोई
मेरी बेकरारी कोई जाने ना जाने ना
रुत है दीवानी बड़ी च्छेदे मुझे घड़ी घड़ी
ऐसे मे अनाड़ी दिल माने ना माने ना

सपनो की है दुनिया यही
तेरी आँखो से मैने देखा
चुपके से सुन इस पल की धुन

आ आ आ आ आ आ

मौसम का हो गया जाने कैसा यह असर
चेहरे से अब तेरे हटती नही मेरी नज़र
कोई कही ना पास है, बस प्यार का एहसास है
खुश्बू का झोंका आए, हमें महका के जाए
हमको ना कुछ भी खबर है खबर है
दूर शहनाई बजी यादो की दुल्हन सजी
सीने पे तुम्हारे मेरा सर है सर है

सपनो की है दुनिया यही
मेरी आँखो से देखो ज़रा

गहरा हुआ फटने लगा
कोहरे छटे देखो चारो तरफ अब नूर है जन्नत का

चुपके से सुन इस पल की धुन
इस पल मे जीवन सारा

सपनो की है दुनिया यही
तेरी आँखो से मैने देखा (चुपके से सुन)
इस पल की धुन
तेरी आँखो से मैने देखा (चुपके से सुन)
तेरी आँखो से मैने देखा (चुपके से सुन)
इस पल की धुन

Curiosités sur la chanson Chupke Se Sun de Alka Yagnik

Qui a composé la chanson “Chupke Se Sun” de Alka Yagnik?
La chanson “Chupke Se Sun” de Alka Yagnik a été composée par Sameer.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Alka Yagnik

Autres artistes de Indie rock