Dard-E-Dil Jeene Ka

Hasrat Jaipuri

दर्द ए दिल जीने का
मरने का मजा देगा
दर्द ए दिल जीने का
मरने का मजा देगा
आग सीने में यह लगा देगा
छू के देख ज़रा
मुझको देखे होता है क्या

दर्द ए दिल जीने का
मरने का मजा देगा
आग सीने में ये लगा देगा
छू के देख ज़रा
मुझको देखे होता है क्या
दर्द ए दिल जीने का
मरने का मजा देगा ( मजा देगा)

हो हो हो हो आ आ आ आ

मै तेरी आँखों में समाऊँगी
तू मेरी आँखों में समाएगा हो हो
मैं तेरी आँखों में समाऊँगी
तू मेरी आँखों में समाएगा
मैं तुझे रात बार जगाऊँगी
तू मुझे रात भर जगायेगा
प्यार मुझे पागल
तुझे दीवाना बना देगा
दर्द ए दिल जीने का
मरने का मजा देगा
आग सीने में ये लगा देगा

प्यार क्या है
ये एक वादा है
प्यार क्या है
ये एक वादा है
हम ये वादा कभी न तोड़ेंगे
एक दूजे का हाथ पकड़ा है
साथ मर के भी हम न छोड़ेंगे
हो बड़ा हरजाई होगा जो दगा देगा
दर्द ए दिल जीने का
मरने का मजा देगा
आग सीने में यह लगा देगा

मेरे दिल में कसक सी उठती है
दिल में चुब्ते हैं चाह के कांटे
मेरे दिल में कसक सी उठती है
दिल में चुब्ते है चाह के कांटे
चल मेरे साथ गम न कर प्यारे
प्यार चुन लेगा राह के कांटे
सेज हर मानव की फूलो की सजा देगा (सेज हर मानव की फूलो की सजा देगा)
दर्दे दिल
दर्दे दिल
जीने का
जीने का
मरने का
मरने का
मजा देगा (मजा देगा)
आग सीने में ये लगा देगा (आग सीने में ये लगा देगा)
आग सीने में ये लगा देगा (आग सीने में ये लगा देगा)
आग सीने में ये लगा देगा (आग सीने में ये लगा देगा)

Curiosités sur la chanson Dard-E-Dil Jeene Ka de Alka Yagnik

Qui a composé la chanson “Dard-E-Dil Jeene Ka” de Alka Yagnik?
La chanson “Dard-E-Dil Jeene Ka” de Alka Yagnik a été composée par Hasrat Jaipuri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Alka Yagnik

Autres artistes de Indie rock