Hum Ho Gaye Aap Ke

SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD

ऐ हाँ आ ना ना हूँ हूँ हे हे हा हा

क्यूँ बेखुदी सी छाई है
क्यूँ आग सी लगाई है आपने
क्यूँ बेखुदी सी छाई है
क्यूँ आग सी लगाई है आपने
ओ हम हो गए आपके
हो हो हम हो गए आपके

हो मेरा होश भी उड़ाया है
मेरी नींद भी चुराई है आपने
मेरा होश भी उड़ाया है
मेरी नींद भी चुराई है आपने
हो हम हो गए आपके
हो हो हम हो गए आपके

पहले ऐसे कभी दिल धड़कता न था
बेवजह इस तरह से ये तड़पता न था

दर्द ऐसा कभी भी मुझको होता न था
हर घड़ी यूँ मेरा चैन खोता न था
आ हाँ हा हा हा हा

मेरी जान पे बन आई है
हालत ये क्या बनाई है आपने
हो हम हो गए आपके
हो हम हो गए आपके

हे हे हे हे हा हा हा हा
हे हे हे हे हा हा हा हा

चोरी चोरी मचलने से क‌या फ़ायदा
राज़-ए-दिल खोल देने का अपना मज़ा

मुझको है मेरी इन धड़कनों की कसम
आपको भी है मुझसे मुहब्बत सनम
हे हे हे हे हा हा हा हा

इसमें नहीं बुराई है
ये बात क्यूँ छुपाई है आपने
हा हम हो गए आपके
हो हम हो गए आपके

क्यूँ बेखुदी सी छाई है
क्यूँ आग सी लगाई है आपने

मेरा होश भी उड़ाया है
मेरी नींद भी चुराई है आपने

हो हम हो गए आपके
हाय हम हो गए आपके
ह हम हो गए आपके
ह्म हम हो गए आपके

Curiosités sur la chanson Hum Ho Gaye Aap Ke de Alka Yagnik

Quand la chanson “Hum Ho Gaye Aap Ke” a-t-elle été lancée par Alka Yagnik?
La chanson Hum Ho Gaye Aap Ke a été lancée en 2016, sur l’album “Legendary Hits of Kumar Sanu & Alka Yagnik”.
Qui a composé la chanson “Hum Ho Gaye Aap Ke” de Alka Yagnik?
La chanson “Hum Ho Gaye Aap Ke” de Alka Yagnik a été composée par SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Alka Yagnik

Autres artistes de Indie rock