जीता हूँ जिसके लिए जिसके लिए

SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD

वहा पे ये पियानो कौनबजा रहा हे आह तुम
बंद करो इसे में कहती हू बंद करो इसे
में प्यार नहीं करती तुमसे
हमारे बीच अब कुछ नहीं रहा
हमारे बीच कुछ नहीं रहा
क्या हक़ है तुम्हे मेरे ही घर में घुस के मुझे ही डरा ने का
तभी तो तुम तक मेरा जूनून मेरे प्यार का पागलपन पोहचेगा

हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो हो आह हाँ

जीता हूँ जिसके लिए जिसके लिए मरता हूँ
जीता हूँ जिसके लिए जिसके लिए मरता हूँ
बस तू ही वो लडकी है जिसे मैं प्यार करता हूँ
बस तू ही वो लडकी है जिसे मैं प्यार करता हूँ
जीता हूँ जिसके लिए जिसके लिए मरता हूँ
बस तू ही वो लडकी है जिसे मैं प्यार करता हूँ
बस तू ही वो लडकी है जिसे मैं प्यार करता हूँ

तेरा ही चर्चा तेरी ही बातें लब पे तेरा नाम है
लब पे तेरा नाम है
दिलबर कसम से तेरे ही दम से मेरी सुबह शाम है
मेरी सुबह शाम है
हमारी वफा के गवाह है ज़मीन आसमान
बस तू ही वो लड़का है जिसे में प्यार करती हूँ
बस तू ही वो लडकी है जिसे मैं प्यार करता हूँ

आ आ आ आ आ आ आ आ
मेरी बहारें मेरी मोहब्बत तू ही मेरी आरजू
तू ही मेरी आरजू
देखूं जिसे मैं आँखों मे भर के है वो हसीं ख्वाब तू
है वो हसीं ख्वाब तू
मैं कैसे जियूंगी तेरे बिन तू है मेरी जान
बस तू ही वो लडकी है जिसे मैं प्यार करता हूँ
बस तू ही वो लड़का है जिसे में प्यार करती हूँ
जीती हूँ जिसके लिए जिसके लिए जिसके लिए मरती हूँ
बस तू ही वो लड़का है जिसे में प्यार करती हूँ
बस तू ही वो लड़का है जिसे में प्यार(बस तू ही वो लडकी है जिसे मैं प्यार)

Curiosités sur la chanson जीता हूँ जिसके लिए जिसके लिए de Alka Yagnik

Quand la chanson “जीता हूँ जिसके लिए जिसके लिए” a-t-elle été lancée par Alka Yagnik?
La chanson जीता हूँ जिसके लिए जिसके लिए a été lancée en 2016, sur l’album “Legendary Hits of Kumar Sanu & Alka Yagnik”.
Qui a composé la chanson “जीता हूँ जिसके लिए जिसके लिए” de Alka Yagnik?
La chanson “जीता हूँ जिसके लिए जिसके लिए” de Alka Yagnik a été composée par SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Alka Yagnik

Autres artistes de Indie rock