Keh Do Ek Baar Sajana [Duet]

Anand-Milind, Akhtar Javed

कह दो एक बार सजना
इतना क्यो प्यार सजना
है मुझ में ऐसा भी क्या रे
बादल है तेरा काजल
अंबर है तेरा आँचल
सूरज है तेरी बिंदीयां रे
कह दो एक बार सजना
इतना क्यो प्यार सजना
है मुझ में ऐसा भी क्या रे
बादल है तेरा काजल
अंबर है तेरा आँचल
सूरज है तेरी बिंदीयां रे

सजना जी आप क्यो ऐसे बेचैन हैं
चैन तो मेरा लूटे तेरे ये दो नैन है

सजना जी आप क्यो ऐसे बेचैन हैं
चैन तो मेरा लूटे तेरे ये दो नैन है
नैनों में कैसे मैं कह दूँ है क्या
कह दो एक बार सजना दो और दो चार सजना
नैनों में ऐसा भी क्या रे
कजरे की धार इन में ऐसी तलवार इन में
छिने जो मेरी निंदियाँ रे

सजना जी आप क्यो ऐसे बेताब हैं
तेरे ये बाल इन सवालों का जवाब है
सजना जी आप क्यो ऐसे बेताब हैं
तेरे ये बाल इन सवालों का जवाब है
बालों में कैसे मैं कह दूँ है क्या
कह दो एक बार सजना
मेरे दिलदार सजना
बालों में ऐसा भी क्या रे
बालों में नाग तेरे जिन से डरते सपेरे
डस गये ये नाग दैय्या रे

हो हो हो हो
हो हो हो हो
सजना जी आप क्यो ऐसे बेहाल हैं
तेरा चेहरा देखूँ तो आते सौ ख़याल है
सजना जी आप क्यो ऐसे बेहाल हैं
तेरा चेहरा देखूँ तो आते सौ ख़याल है
चेहरे में कैसे मैं कह दूँ हैं क्या
कह दो एक बार सजना
ओ बेकरार सजना
चेहरे में ऐसा भी क्या रे रे रे रे
देखूँ दिनरात सजनी पर है ये बात सजनी
लगता है फिर भी नया रे
कह दो एक बार सजना
इतना क्यो प्यार सजना
है मुझ में ऐसा भी क्या रे
बादल है तेरा काजल
अंबर है तेरा आँचल
सूरज है तेरी बिंदीयां रे

Curiosités sur la chanson Keh Do Ek Baar Sajana [Duet] de Alka Yagnik

Qui a composé la chanson “Keh Do Ek Baar Sajana [Duet]” de Alka Yagnik?
La chanson “Keh Do Ek Baar Sajana [Duet]” de Alka Yagnik a été composée par Anand-Milind, Akhtar Javed.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Alka Yagnik

Autres artistes de Indie rock