Kuchh Kasme

PRAVEEN BHARDWAJ, JATIN LALIT

कुछ कसमे है जवान
कुछ वादे है हसीन
कुछ कसमे है जवान
कुछ वादे है हसीन
कैसा है यह असर जादू
है देखो हर कहीं
कुछ दिल में प्यास है
और तू भी पास है
वो झुक कर आसमान लगता
है चूमे यह ज़मीन
जब कहीं चलते है
यह प्यार की हवा
यह दिल वहीं पांच्ची
बन के उड़ता है
और क्या होता है
इस प्यार में बता
यह इश्क़ का तूफान
कैसे थामता है
छाई बेखुदी यह कैसी दिलकशी
चाहत की हर अदा कितनी
देखो है शबनमी
कुछ दिल में प्यास है

दिल ही तो संजे है
जो दिल की है ज़ुबान
ना संजा है ना समझेगा
जहाँ डूब के मोहब्बत
में कुछ तो पाएँगे
साहिल पे मोटी होते हैं
कहाँ कुछ रिश्ते है नये
कुछ बातें अनकही
बारिश है प्यार की भीगेगी
आज दिल की ज़मीन
कुछ कसमे है जवान
कुछ वादे है हसीन
कैसा है यह असर जादू
है देखो हर कहीं

Curiosités sur la chanson Kuchh Kasme de Alka Yagnik

Qui a composé la chanson “Kuchh Kasme” de Alka Yagnik?
La chanson “Kuchh Kasme” de Alka Yagnik a été composée par PRAVEEN BHARDWAJ, JATIN LALIT.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Alka Yagnik

Autres artistes de Indie rock