Thoda Sa Gham Thodi Khushi [Female]

ANJAAN, ANANDJI KALYANJI

थोड़ा सा गम, थोड़ी खुशी
थोड़ा सा गम, थोड़ी खुशी
यही तो है ज़िंदगी
यही तो है ज़िंदगी
आँसू मे भी, आँसू मे भी
आँसू मे भी जो ढूँढे हँसी
जीना उसी का जीना, जिंदा वही
थोड़ा सा गम, थोड़ी खुशी

ओ जीवन मे कोई अपना ही दुख देता है
दुख देता है
ओ इस मान का कोई सपना ही दुख देता है
दुख देता है
बिछड़ा कोई तो, कोई मिलेगा
ये सिलसिला तो चलता रहेगा
चलता रहेगा
हारे ना जो, गम से कभी
हारे ना जो, गम से कभी
जीना उसी का जीना, जिंदा वही
थोड़ा सा गम, थोड़ी खुशी

ओ दिन आके जाता है, रात आती है
रात आती है
ओ जाने वाली रात, सुबह दे जाती है
सुबह दे जाती है
एक रुत आए, एक रुत जाए
कुद्रट क्या क्या खेल दिखाए
खेल दिखाए
इस राज़ को जो समझे कभी
इस राज़ को जो समझे कभी
जीना उसी का जीना, जिंदा वही
थोड़ा सा गम, थोड़ी खुशी
यही तो है ज़िंदगी
यही तो है ज़िंदगी
आँसू मे भी, आँसू मे भी
आँसू मे भी जो ढूँढे हँसी
जीना उसी का जीना, जिंदा वही
थोड़ा सा गम, थोड़ी खुशी

Curiosités sur la chanson Thoda Sa Gham Thodi Khushi [Female] de Alka Yagnik

Qui a composé la chanson “Thoda Sa Gham Thodi Khushi [Female]” de Alka Yagnik?
La chanson “Thoda Sa Gham Thodi Khushi [Female]” de Alka Yagnik a été composée par ANJAAN, ANANDJI KALYANJI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Alka Yagnik

Autres artistes de Indie rock