Tu Na Jaa Mere Baadshah [Jhankar]

ANAND BAKSHI, LAXMIKANT KUDALKAR, PYARELAL SHARMA

ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ)

तू ना जा मेरे बादशाह एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के
ओ ना जा मेरे बादशाह एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के

मैं वापस आऊंगा
मैं वापस आऊंगा
जा रहा हूँ मैं यहाँ जान अपनी छोड़ के

तू ना जा मेरे बादशाह एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के
खुदा का तुझे वास्ता लौटकर आना तेरा देखूँगी मैं रास्ता
खुदा का तुझे वास्ता लौटकर आना तेरा देखूँगी मैं रास्ता

ये वादा है मेरा ये वादा है मेरा
मैं अगर मर भी गया तो भी मैं वापस आऊंगा
ओ ना जा मेरे बादशाह एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के

तू न जा मेरे बादशाह मार न डाले कहीं ये तेरी फुरक़त मुझे
रे न जा मेरे बादशाह मार न डाले कहीं ये तेरी फुरक़त मुझे

मैं वापस आऊंगा मैं वापस आऊंगा
ये मेरा वादा रहा हंस के कर रुकसत मुझे

आ मेरे महबूब आ जाने से पहले तुझे मैं जी भरके देख लूँ
आ मेरे महबूब आ जाने से पहले तुझे मैं जी भरके देख लूँ

तेरी तस्वीर मैं तेरी तस्वीर मैं
चाहूँ जब आँखें ज़रा बंद करके देख लूँ

तू ना जा मेरे बादशाह एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के
रे ना जा मेरे बादशाह एक वादे के लिए एक वादा तोड़ के

मैं वापस आऊंगा मैं वापस आऊंगा
जा रहा हूँ मैं यहाँ जान अपनी छोड़ के

Curiosités sur la chanson Tu Na Jaa Mere Baadshah [Jhankar] de Alka Yagnik

Qui a composé la chanson “Tu Na Jaa Mere Baadshah [Jhankar]” de Alka Yagnik?
La chanson “Tu Na Jaa Mere Baadshah [Jhankar]” de Alka Yagnik a été composée par ANAND BAKSHI, LAXMIKANT KUDALKAR, PYARELAL SHARMA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Alka Yagnik

Autres artistes de Indie rock