Tujhe Dhundoon Main

Aadesh Shrivastava, Nida Fazli

तुझे ढूंढूं मैं ढूंढूं मैं ढूंडू कैसे
मेरी जान
तेरे बिना मैं जीउ
मैं जीउ कैसे मेरी जान
तुझे ढूंढूं मैं ढूंढूं मैं ढूंडू कैसे
मेरी जान
तेरे बिना मैं जीउ
मैं जीउ कैसे मेरी जान
ये दिल ये जान तेरे लिए है आजा
अब आजा आ भी जा
अब आजा आ भी जा
तुझे ढूंढूं मैं ढूंढूं मैं ढूंडू कैसे
मेरी जान
तेरे बिना मैं जीउ
मैं जीउ कैसे मेरी जान

मेरे होते तू किसु को
चाहे ये मुमकिन नहीं
छिन लुंगा सबसे तुझको
वो गगन हो या ज़मीन
बात मेरी मान ले
बात मेरी मान ले
वर्ना तू पछतायगी
मैं हूं शोला मुझसे अगर
टकराएगी जल जाएगी
टकराएगी जल जाएगी

ढूंढ ती है नज़र
तू है जाने किधर
ढूंढ ती है नज़र
तू है जाने किधर
दिल परशान है
हर सांस है अजनबी
दिल परशान है
हर सांस है अजनबी
ये दिल ये जान तेरे लिए है आजा
अब आजा आ भी जा
अब आजा आ भी जा
तुझे ढूंढूं मैं ढूंढूं मैं ढूंडू कैसे
मेरी जान
तेरे बिना मैं जीउ
मैं जीउ कैसे मेरी जान

ढूंढ ती है तू जिसे
जिस्के लिए बेताब है
वो चलावा है नज़र का
बेहद ख़्वाब है
ख़्वाब का पिछा न करे
ख़्वाब का पिछा न करे
तू ये सफर दुश्वर है
जो नहीं है उसकी चाहत
सुन ले तू बेकर है
सुन ले तू बेकर है

रात कटती नहीं दिन निकलता नहीं
रात कटती नहीं दिन निकलता नहीं
कोई मंजर कहीं अब बदलता नहीं
कोई मंजर कहीं अब बदलता नहीं
ये दिल ये जान तेरे लिए है आजा
अब आजा आ भी जा
अब आजा आ भी जा
तुझे ढूंढूं मैं ढूंढूं मैं ढूंडू कैसे
मेरी जान
तेरे बिना मैं जीउ
मैं जीउ कैसे मेरी जान
ये दिल ये जान तेरे लिए है आज
अब आजा आ भी जा
अब आजा आ भी जा

Curiosités sur la chanson Tujhe Dhundoon Main de Alka Yagnik

Qui a composé la chanson “Tujhe Dhundoon Main” de Alka Yagnik?
La chanson “Tujhe Dhundoon Main” de Alka Yagnik a été composée par Aadesh Shrivastava, Nida Fazli.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Alka Yagnik

Autres artistes de Indie rock